Dinesh Karthik reveals why he was angry with Rohit Sharma in Nidahas Trophy final | वनइंडिया हिंदी

Views 203

Dinesh Karthik also revealed that he was just frustrated when being pushed to No.7 in the batting order. He added that he had remained not out in the tournament having batted at No 5 and suddenly being pushed to No.7 made his mind muddled. Dinesh Karthik was full of praise for Rohit Sharma during the interview, calling him one of his well-wishers in the side.

दिनेश कार्तिक का जब भी जिक्र होगा, फैंस उन्हें निदाहस ट्रॉफी की वजह से याद करेंगे. वो आखिरी गेंद पर कार्तिक का छक्का लगाना, फैंस अब तक भूले नहीं होंगे. क्या गजब की पारी खेलकर टीम को अपने दम पर जीत दिलाई थी. लेकिन, इस मैच के पीछे भी एक मजेदार किस्सा है जो कार्तिक ने खुलासा किया है. कार्तिक ने कहा है कि वो रोहित शर्मा से बहुत गुस्सा थे. क्योंकि उन्हें सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया था. दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से खास बातचीत में खुलासा किया, 'निदास ट्रॉफी के फाइनल में 12 गेंदों पर 34 रन चाहिए थे और मैं बल्लेबाजी के लिए अंदर जा रहा था."

#NidahasTrophy #RohitSharma #DineshKarthik

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS