जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में सुरक्षा बलों एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अनंतनाग में हुए मुठभेड़ में आज सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. इन दो मारे गए आतंकवादियों में एक आतंकवादी की पहचान 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमले का मास्टर माइंड सज्जाद बट के रुप में हुई है. इसके साथ ही पुलवामा हमले में शामिल तौसिफ भी मारा गया है. पुलवामा हमले के बाद से ही सज्जाद सुरक्षाबलों के निशाने पर था. सज्जाद भट्ट की कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को हुए पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था.