देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन में लगातार हिंसा हो रही है. उत्तर प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन शहरों में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की. उत्तर प्रदेश में हुई इस हिंसा में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है. हालात को बिगड़ता देख कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शांति की अपील की है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार हिंसा भड़क रही है. जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर से मेरठ, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक लोग सड़कों पर उतरे हैं.