संशोधित नागरिकता कानून के विरोध को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान से रैली को संबोधित करते हुए लोगों से जमकर विविधता में एकता भारत की विशेषता के नारे लगवाए. पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री उदय योजना के जरिए लोगों को अपने घर और अपनी जमीन पर पूरा अधिकार मिल पाया है और उन्हें तसल्ली है कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का यह अवसर उन्हें और बीजेपी को मिला. तकनीकी मदद से दिल्ली की 1,700 से ज्यादा कॉलोनियों की बाउंड्री को चिह्नित करने का काम पूरा किया जा चुका है. इसके साथ ही 1,200 से ज्यादा कॉलोनियों के नक्शे भी पोर्टल पर डाले जा चुके हैं.