मंदसौर जिले के गरोठ तहसील के ग्राम बोलिया में उस समय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तब पता चला है कि टावर पर कोई व्यक्ति चढ़ गया है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अलाउंस के जरिए युवक को पुलिस एवं ग्रामीणों ने उतारने की कोशिश की। कुछ समय तक तो उसके द्वारा टावर पर ही चलते हुए हाथ में कुछ दिखाई दे रहा था। एवं उसके बाद ग्रामीणों और बोलिया चौकी प्रभारी चंद्रपाल सिंह तोमर एंव पुलिस वालों की समझाइश देने के बाद युवक से पुलिस ने मोबाईल से बात कर नीचे आने की गुहार लगाई। उसके बाद नीचे आने की कोशिश करने लगा बाद में वह नीचे आया वहीं थाना प्रभारी नरेंद्र यादव तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उक्त व्यक्ति को थाने में लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान व्यक्ति मानसिक से पीड़ित दिखाई, जिसका पहले से इलाज चल रहा है, वही उक्त युवक बोलिया गांव का रहने वाला है जिसका नाम विनोद है।