हरियाणा के पंचकूला स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने शुक्रवार को सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिया. अदालत ने तीन अन्य को भी मामले में दोषी करार दिया है. ये तीनों डेरा प्रमुख राम रहीम के करीबी सहयोगी रहे हैं.इसी बीच न्यूज नेशन की टीम श्रीगंगासागर पहुंची और गांववालों से बातचीत की. ग्रामीणों ने कहा कि शुरू से गुरमीत तेज़ तर्रार थे. देखें राम रहीम का रहस्यलोक.