भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हुए पहले मैच में रोहित शर्मा की 133 और महेंद्र सिंह धोनी की 51 रनों की जुझारू पारी के बावजूद टीम इंडिया को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. खराब शुरुआत के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों के संयुक्त प्रयास के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.