दिल्ली गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा सुना दी गई है लेकिन दोषियों ने खुद को बचाने के लिए चौतरफा प्रयास किया है. दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक इन दोषियों ने दया याचिकाएं डाली लेकिन सभी याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं और दोषियों को अब फांसी देने से शायद ही कोई बचा पाए. इन दोषियों को फांसी देने की तारीख के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चल रही है. यहां सरकारी वकील इरफान ने कोर्ट को बताया गया है कि राष्ट्रपति ने दया याचिका खारिज कर दी है, लिहाजा अब कोर्ट नया डेथ वारंट जारी करना चाहिए