तिहाड़ जेल प्रशासन निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले चारों दोषियों को एक साथ ही फांसी पर लटकाने की तैयारी कर रहा है। यदि ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब एक ही जगह पर चार लोगों को एक साथ फांसी दी जाएगी। आपको बता दें15साल पहले भारत में आखिरी बार बलात्कार के एक दोषी को फांसी के फंदे पर लटकाया गया था।14अगस्त2004को जिस बलात्कारी को सजा दी गई वो था धनंजय चटर्जी।