Former Australia fast bowler Brett Lee believes India captain Virat Kohli can surpass Sachin Tendulkar’s massive cricketing feat. Brett Lee says We are talking about seven to eight years of cricket and at the rate Virat Kohli is going, yes, he can definitely knock it off.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तोड़ सकते हैं। हालांकि, ब्रेट ली ने ये भी कहा कि इसके लिए कोहली को 6-7 साल मौजूदा फॉर्म में ही खेलना होगा। तेंदुलकर ने वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर कोहली हैं।
#BrettLee #ViratKohli #SachinTendulkar