श्रमिक दिवस: 20 हजार वेतन में से पुलिस आरक्षक ने मज़दूरों में बांट दिए 15 हजार

Bulletin 2020-05-01

Views 160

दिल में अगर कुछ मदद करने की चाह है तो कोई भी संकट आपको इसके लिए आपको रोक नहीं सकता है। इस कहावत को चरितार्थ किया है रतलाम पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक घनश्याम दडिंग ने। सरकार ने इनको ड्यूटी लगाते हुए मध्यप्रदेश राजस्थान की बॉर्डर पर मजदूरों को बस से लेने भेजा था, वापसी में जब पता चला की मजदूरों को रोटी का संकट है तो बस में सवार सभी मजदूरों को 500-500 रुपए दे दिए। कुल 30 मजदूरों को मिलाकर 15 हजार रुपए दिए गए। कोरोना संकट के समय पुलिस के कई बार अलग-अलग रुप में मानवीय चेहरे सामने आए है। इसी में शामिल है 20 हजार की पगार पाने वाले आरक्षक, जिन्होंने अपनी संवेदनशीलता से जीता सबका दिल। असल में इनको सरकार ने रतलाम से राजस्थान में रह रहे मजदूरों को लेने के लिए बस से ड्यूटी पर भेजा था। राजस्थान से लाए गए इन मजदूरों को रतलाम जिले की बॉर्डर पर छोड़ दिया गया था। इसके बाद माननखेड़ा नाके पर बस को रतलाम से भेजा गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS