उज्जैन में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया जहरीला पदार्थ पीने के बाद पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर पुलिस आरक्षक की हालत स्थिर बताई जा रही है जब इस पूरी घटना की जानकारी उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला से ली गई। तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह पुलिसकर्मी ने अपनी पारिवारिक समस्याओं के चलते जहरीला पदार्थ पीकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि अभी पुलिसकर्मी की हालात स्थिर है और जिला अस्पताल में का इलाज जारी है।