वेतन न दिए जाने के विषय मे मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन

Bulletin 2020-05-27

Views 2

झाँसी जनपद के थाना बड़ागाँव अंतर्गत ग्रामपंचायत मडोरा में मायसिम सीमेंट कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मजदूरों का वेतन न दिए जाने के विषय मे जब मजदूरों ने कंपनी के HR से बात करना चाहा तो HR अपने समस्त कर्मचारियों के साथ सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए और मजदूरों को धमकाया और कहा कि तुम्हे जो करना है वो कर लो। जब HR से इस विषय मे जानकारी लेने मौके पर पहुचे मीडियाकर्मी तो मीडिया को देख HR महोदय बौखला गए और मीडियाकर्मियों से HR महोदय ने कहा कि तुम्हे यहां किसने बुलाया तुम्हे जो छापना है वो छाप दो और 90% मीडिया तो बिकाऊ होती है जिसका ऑडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिस पर मजदूरों में आक्रोश हो गया कि जब HR महोदय मीडियाकर्मियों से इस तरह अभद्रता कर रहे है तो हम मजदूरों की क्या सुनेंगे। अब देखना यह है कि कंपनी और प्रशासन ऐसे HR महोदय पर क्या कार्यवाही करते है साथ ही कंपनी के GM से इस अभद्रता के बारे में बताया तो GM ने भी इस बात को स्वीकार किया कि HR को इस तरह अभद्रता नही करनी चाहिए उनकी यह गलती है अब इन पर क्या कार्यवाही होती है या ऐसे ही दवंग HR से मजदूरों का शोषण कंपनी करवाती रहेगी। मौके पर सीओ सदर हिमांशु गौरव उपस्थित रहे और स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पीएसी बल तैनात किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS