अयोध्या जिले में कयामत बनकर बरस रहे मेघ आंधी तूफान बरसात से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त। जनपद में मौसम का मिजाज तीसरे दिन भी बिगड़ा। बीकापुर, कुमारगंज, मिल्कीपुर, रुदौली सहित तमाम इलाको में सुबह 8 बजे घना अंधेरा, काले बादलों व तेज आंधी के साथ मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। अवध में लगातार तीसरे दिन तेज आंधी पानी व बरसात से वापस ठंड वापस लौट आई।