Sushant Mishra, who was integral part of India U-19 Team in World Cup, has revealed now that he overcome with final defeat. Bangladesh win over India in Potchefstroom to win the Under-19 World Cup for the first time. Chasing 178 to win, Bangladesh were struggling at 102 for six but Akbar, who finished 43 not out, dragged them towards the line. A brief flurry of rain saw the players leave the field with Bangladesh on 163 for seven. When they returned the target had been adjusted under DLS to 170 from 46 overs.
भारत को साल की शुरुआत में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता था. इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी टूट गए थे. हर किसी के लिए ये हार बुरे सपने जैसा था, जिसे भुलाने में काफी वक्त लगा. वनइंडिया से बात करते हुए सुशांत मिश्रा ने कहा कि उन्हें ही नहीं बल्कि किसी भी खिलाड़ी को नींद नहीं आयी. हर कोई हार के हैरान था. मगर, हमलोगों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया। इसके बाद जब रांची घर आया तो थोड़ा सा आराम मिला।
#SushantMishra #TeamIndia #INDvsBAN