Ravi Bishnoi has put India in the driver's seat with 4 wickets for 11 runs. He got rid of Tanzid Hasan, Mahmudul Hasan Joy, Towhid Hridoy and Shahadat Hossain to leave Bangladesh reeling they got off to a brisk start with the openers adding 50 runs. India need to continue putting pressure like this and strike at regular intervals to stand a chance of winning this final after a poor performance with the bat which saw them getting bowled out for 177.
भारतीय अंडर-19 टीम के जादूगर रवि बिश्नोई ने बांग्लादेश को हिलाकर रख दिया है. बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चौथा विकेट अपने नाम किया है. शाहदात हुसैन रवि बिश्नोई के चौथे शिकार हुए. बांग्लादेश की पारी के 17वे ओवर की पहली गेंद पर ही ध्रुव जुरेल ने कमाल की स्टम्पिंग की. रवि बिश्नोई की एक अंदर आती गेंद को आगे की तरफ शहदात हुसैन धकेलना चाहते थे. इसलिए, उन्होंने थोड़ा सा अपना पपैर आगे की तरफ बढ़ा दिया. इस बीच रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी से शहदात हुसैन को चकमा दिया. गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ. और बल्लेबाज को बीट किया. पीछे ध्रुव जुरेल पहले से ही तैनात थे. और उन्होंने कोई गलती नहीं की.
#INDvsBAN #U19WC2020 #RaviBishnoi