गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, मैनेजर सहित तीन गिरफ्तार

Bulletin 2020-05-13

Views 53

अम्बेडकर नगर जिले के रेड जोन में रहने के बावजूद गुटखे का निर्माण करने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी की।अकबरपुर शहर के शहजादपुर में स्थित शिव बाला गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी में मैनेजर सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। तंबाकू गुटखा पाउच की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बावजूद भी शहर में इसकी जगह जगह धडल्ले से बिक्री हो रही है।गुटखा पाउच की बिक्री पर लगे प्रतिबंध की थोक विक्रेताओं के द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। गुटखा पाउच की बिक्री पर पूर्ण रोक लगने के बावजूद शासकीय अमला भी इसकी रोकथाम में रूची नहीं ले रहे हैं। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित शिव बाला गुटखा फैक्ट्री पर धड़ल्ले से बिक्री की खबर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी जहां पुलिस ने मैनेजर सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान ने बताया कि इन सभी के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। दूसरी तरफ सांसद राम शिरोमणि वर्मा के भाई सुरेश वर्मा की दबंगई उस समय सामने आ गयी उन्होंने कवरेज के दौरान मीडिया कर्मी पर हमला बोल दिया। यह वही सुरेश वर्मा हैं जो कुछ दिन पहले एक मीडिया कर्मी को धमकी देते हुए डीएम एसपी को भी देख लेने की बात कह चुके है। राम शिरोमणि वर्मा श्रावस्ती से बीएसपी के सांसद हैं। सांसद राम शिरोमणि वर्मा के भाई सुरेश वर्मा अपने आवास से ही गुटके की आपूर्ति करते हैं। शासन द्वारा इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के बाद यहां के फैक्ट्री के मालिक मनमाना दाम वसूल कर इसकी बिक्री कर रहे हैं। यहां पर तंबाकू गुटका पाउच की धूम से बिक्री करने वाले दुकानदारों का कहना है कि प्रतिबंध के बाद इसके थोक भाव में दो से तीन गुना तक वृद्धि हो चुकी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS