BCCI is working on an extensive plan to ensure its players return to training as and when the country-wide lockdown ends.With India’s Prime Minister, Narendra Modi, indicating that the fourth phase of the lockdown which is likely to begin from May 18 will be different from the previous ones, chances are high that there will be some relaxations.
कोरोना वायरस महामारी के चलते इस समय दुनिया भर में खेल जगत ठप्प पड़ा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड समेत दुनिया भर के क्रिकेट खेल को दोबारा शुरु करने की जद्दोजहत में लगे हुए हैं। इस बीच बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर थोड़ी राहत भरी खबर दी है। धूमल ने भारतीय क्रिकेट को दोबारा शुरु करने के ढांचे के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर देश में चौथे चरण के लॉकडाउन में छूट दी जाती है तो 18 मई से देश के दिग्गज खिलाड़ियों के लिये आउटडोर ट्रेनिंग की शुरुआत की जा सकती है।
#BCCI #Outdoortraining #Lockdown4.0