David Warner turns into 'Baahubali' in his latest TikTok Video, Watch Video. Australian cricketer David Warner has won hearts of Indian netizens once again after he uploaded a TikTok video of himself lip-syncing a famous dialogue from the blockbuster movie Baahubali. In the video, we see Warner committing to the role of Baahubali with armour, chain and helmet.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार भी वॉर्नर ने अपने टिकटॉक वीडियो से हर किसी का दिल जीत लिया है. वॉर्नर ने इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो फिल्म बाहुबली का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनकी क्यूट बेटी भी अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीतने में सफल रहीं हैं. इस वीडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं.
#DavidWarner #DavidWarnerBaahubali #DavidWarnerVideo