कोरोना की चिंता के बीच सुखद खबर,आज कंटेनमेंट एरिया बढ़े तो मुक्त भी हुए

Bulletin 2020-05-17

Views 12

उज्जैन के पुराने शहर में जहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे है तो वहीं प्रशासन की चिंता कम होती नजर नही आ रही है। हालांकी फ्रीगंज क्षेत्र के साथ पुराने शहर से सुखद खबर आई है। यहां कुल 4 कन्टेन्टमेंट एरिया मुक्त किए गए है। मुनिनगर , बेगम बाग, अमरपुरा और निजातपुरा क्षेत्र को रविवार शाम को कन्टेन्टमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया। इस मौके पर एडीएम आरपी तिवारी , सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, क्राइम एडिशनल एस पी प्रमोद सोनकर , एस डी एम राकेश मोहन त्रिपाठी, सीएसपी रजनीश कश्यप, पल्लवी शुक्ला, डीएसपी एचएन बाथम, थाना प्रभारी जितेंद्र भस्कार, सतनाम सिंह, प्रकाश वास्कले सहित प्रशासन व पुलिस का बल मौजूद रहा। जब कंटेनमेंट एरिया मुक्त किया गया तब रहवासी द्वारा ताली बजाकर कोरोना योद्धाओ का स्वागत किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS