बिछड़ौद तराना मुख्य सड़क मार्ग के मध्य गांव गांवडी में कोरोना पॉजिटिव मरिज निकले थे, तो गांव को सील कर कन्टेन्मेंट ऐरिया बनाया गया था। इस कारण इस मुख्य सड़क से आवागमन भी प्रतिबंधित है लेकिन बिछडौद से तराना की और जाने वाले वाहनों को गांव के समीप से कच्चे मार्ग व अन्य मार्ग से होकर गुजरना पड रहा है। लेकिन कल हुई बारिश के कारण कच्चा मार्ग कुछ घण्टों के लिए बन्द रहा तो कन्टेन्मेंट क्षैत्र से होकर वाहन निकलने लगे। चैकीदार सन्तोष मालवीय ने बताया की गांव का मार्ग पुरी तरह से वाहनों के लिए प्रतिबंधित है, परन्तु बारिश के कारण खेतो में से वाहन नही निकल रहे थे तो कुछ घण्टों के लिए गांव में से वाहन निकाले गए थे। इसके बाद मार्ग फिर बन्द कर दिया गया।