उज्जैन । निजतपुरा आज कलेक्टर के आदेश से कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया। यह क्षेत्र 22 अप्रैल को एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कंटेंटमेंट घोषित किया गया था। 21 दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नही आने पर इस क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है । आज यंहा के रहवासियों ने पुलिस एवं प्रशासन का तालियों से स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री जगदीश मेहरा, सीएसपी सुश्री पल्लवी शुक्ला, नायब तहसीलदार प्रज्ञा गीते थाना प्रभारी थाना कोतवाली श्री सतनाम सिंह, कंटेनमेंट प्रभारी श्री आकाश सिंह चुंडावत, श्री मनीष थाना कोतवाली आदि उपस्थित थे। समस्त अधिकारियों ने निजातपुरा के रह वासियों को बधाई तथा सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही निरंतर लॉक डाउन का पालन करने का संदेश भी दिया।