जनपद शामली में शराबियों का उत्पाद देखने को मिला है पांच शराबी युवकों ने मिलकर एक परिवार पर लाठी-डंडों सहित धारदार हथियारों से हमला बोल दिया जिसमें एक परिवार के 2 सदस्यों सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव रामपुर खेड़ी का है गांव रामपुर खेड़ी निवासी सोनू ने बताया कि उसके घर के सामने ही गांव के पांच युवक गौतम अनुज मोहित जोनू सोन, घर के सामने बैठकर शराब पी रहे थे जब पीड़ित परिवार में शराब पीने से मना किया तो शराबी अपना आपा खो बैठे और पीड़ित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, पीड़ितों का कहना है कि पांचो शराबी युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और पथराव सहित धारदार हथियारों से भी हमला किया जिसमें सोन, सोनू की पत्नी व सोनू का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया चिकित्सकों ने एक महिला व एक युवक की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने भी मामले की जांम च पड़ताल शुरू कर दी है।