जिले के भानपुरा व गरोठ तहसील के गावों मे आज टिड्डी दल ने प्रवेश किया टिड्डी दल हजारों की संख्या मे नहीं लाखो की संख्या मे है जो पेड़ पौधो को काफ़ी नुकसान पंहुचा रहा है कल ये टिड्डी दल नीमच जिले मे था और आज मंदसौर जिले मे प्रवेश कर गया प्रशासन इसको लेकर कल रात्रि मे ही अलर्ट मोड़ पर आ गया था इनसे बचाव के सारे उपाय ढूंढे गए वैसे इस टिड्डी दल का प्रवेश इस समय ज्यादा नुकसान दायक भी नहीं है क्योंकि इस समय किसानो की सारी फसले कट चुकी है पर पेड़ पौधो को नुकसान पंहुचा रहा है ये टिड्डी दल, क्षेत्र से अगर ये टिड्डी दल नहीं गया तो क्षेत्र मे संतरे के बगीचे बहुत है इनको काफ़ी नुकसान पंहुचा सकता है मिडिया ने जब अनुविभागीय अधिकारि से बात की तो उन्होंने बताया की कल शाम को जिला प्रशासन से सुचना मिली थी की टिड्डी दल नीमच जिले मे प्रवेश कर चूका है और जल्द ही मंदसौर जिले मे भी आ जायेगा उसी को लेकर कल शाम क्षेत्र के सभी पटवारी व कृषि विशेषग्यो को सभी गावों मे सुचना करने एवं किसानो को जागरूक करने के लिए भेज दिया गया था