रतलाम। पुलिस और प्रशासन के साथ मुस्लिम और बोहरा समाज के साथ ही प्रमुख समाजसेवियों की बैठक पुराने पुलिस नियंत्रण कक्ष पर हुई बैठक में निर्णय किया गया कि मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जाएगी। लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे। जब तक कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह नहीं टल जाता है तब तक यह निर्णय लागू होगा। मस्जिदों में केवल काजी और उनके सहयोगी को ही नमाज अदा करने की छूट दी गई है। आवश्यकता पडऩे पर इन्हें भी रोका जा सकता है।