इंदौर में आज फिर प्रशासन के ख़िलाफ़ लोगों के असहयोग की ख़बर सामने आयी है। रावजी बाजार थाना क्षेत्र कटकट पुरा में एक समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ निकाला जुलूस और पथराव किया। ख़बर के अनुसार जब एक सूचीबद्ध आरोपी को शिकायत पर पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी के समर्थक आक्रोशित हो गए और लॉक डाउन के बीच सड़कों पर निकल आए। सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे वीडियो में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नज़र आए लोग, कुछ ने तो पुलिस पर पत्थर भी फेके।फ़िलहाल इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है और स्तिथि सामान्य है।