मंदसौर जिले के खड़ावदा के रहने वाले दो युवक लॉक डाउन के चलते अपने घर पहुंचने की आस में पश्चिम बंगाल से साइकिल पर ही निकल पड़े। घर पहुंचने का ऐसा जुनुन की ना डर ना खौफ और ना ही थकावट को अपने पास आने दिया। यह दोनों युवा पश्चिम बंगाल से साईकिल से 18 सौ किलोमीटर चल कर आए। यह एक आश्चर्य की बात है कि घर जाने की ऐसी ललक कि साइकिल को सहारा बनाते हुए पश्चिम बंगाल से चलकर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले पहुंच गए। अपने घर पहुंचते ही उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा, परिजनों की आंखे आसु से भर गई।मानो दोनो युद्ध के मैदान से जंग जीत के आए हो।