भीषण गर्मी में कोरोना योद्धा एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह पहुंचे सरदार पूरा कंटेनमेंट एरिया , अनाउंस करके लोगों को दी समझाईश। तीनबत्ती चौराहा पर चलाया चेकिंग अभियान। लॉक डाउन फेस 4 के तीसरे दिन बुधवार को एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह कंटेंटमेंट एरिया मालीपुरा व सरदारपुरा पहुंचे जहां उन्होंने एनाउंस करके लोगों को समझाइश दी और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यह निर्णय लें कि वह किसी को भी मोहल्ले में घूमने नहीं देगा तभी 21 दिन में आपका यह क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया से मुक्त हो पाएगा और हम कोरोना पर विजय पाएंगे । इस दौरान सीएसपी एचएन बाथम व थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे मौजूद रहे। इसके बाद एडिशनल एसपी का काफिला तीन बत्ती चौराहा पहुंचा यहां उन्होंने सघन चेकिंग अभियान चलाया और आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास चेक किए कई लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई तो कई लोगों को घर लौटा दिया गया।