भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर कांग्रेस को निशाने पर लिया है। राजस्थान में हो रही सियासी उठापटक को लेकर विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा है कि यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई थी, अब पूरा मामला साफ हो गया है तो कांग्रेस को बीजेपी से माफी मांगनी चाहिए। कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भक्ति पर भी तंज कसा है और कहा है कि उम्र के इस पड़ाव में भगवान के स्मरण से जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। दरअसल राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच सचिन पायलट की घर वापसी पर कैलाश विजवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई के बीच कांग्रेसी पानी पी पीकर बीजेपी और अमित शाह को गाली दे रहे थे, अब जबकि सचिन पायलट की वापसी हो चुकी है तो कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से भाजपा से माफी मांग ली चाहिए। वहीं प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मनाए जा रहे त्यौहारों को लेकर भी विजयवर्गीय ने कटाक्ष किया और कहा कि भगवान के प्रति इस उम्र में कमलनाथ जी का अनुराग जागा है। उनका यह जन्म पांच सितारा सुविधाओं के साथ गुजरा है, ईश्वर की भक्ति के बाद अब उनके अगले जन्म भी सुधर जाएंगे।