नगर की पेयजल व्यवस्था लीकेज से हो रहा है हजारों लीटर पानी बर्बाद ,जिलाधिकारी को लिखा पत्र। एरच ( झाँसी ) नगर के भाजपा जिला मंत्री अमित चौरसिया द्वारा मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, विधायक और जल संस्थान को एक पत्र प्रेसित किया गया जिसमे बताया गया की नगर मे पीने के पानी की व्यवस्था के लिये नगर मे पेयजल पुनर्गठन योजना संचालित है जहॉ से नगर के दसों वार्डो मे पीने के पानी की पूर्ति की जाती है इस समय भीषण गर्मी का मौसम है और ऐसे भीषण समय मे भी नगर मे कई स्थानों पर पाइप लाइन मे लीकेज है और कई जगहों पर टोटियां टूटी हुई है जिससे प्रति दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और पानी सप्लाई के समय बर्बाद हो रहे पानी से नालियां उफनती हुई दिखाई देती है और इस बर्बाद हो रहे पानी से नगर के आधे वार्डो मे पानी नहीं पहुंच पता है और पानी ना पहुंचने के कारण लोग नदी से पानी भरने को मजबूर है अगर उच्च अधिकारीयों द्वारा समय पर पानी की वर्वादी को नहीं रोका गया तो नगर की जनता ऐसी भीषण गर्मी मे बूँद बूँद पानी के लिये तरस जायेगी नगर के लोगों ने माँग की है की जल्द से जल्द पानी की बर्बादी को रोका जाय जिससे पीने का पानी पूरे नगर मे पहुंच सके और ऐसी भीषण गर्मी मे लोग पीने के पानी के लिये ना तरसे।