मामला झांसी जिला के विकासखंड गुरसराय के अंतर्गत ग्राम गढ़ी करगाय का है जहां ग्राम दबंग प्रधान द्वारा पेयजल योजना के अंतर्गत बनाई गई पानी की टंकी की सप्लाई ग्राम वासियों के लिए बंद कर दी गई एवं अपने खेतों में पाइप लाइन डालकर उस पानी का उपयोग कर धान की फसल उगाई जा रही है। जिससे गांव वाले एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्राम पंचायत में शौचालय भी आधे अधूरे बने हुए पड़े हैं। ग्राम वासियों ने बताया कि पहली किस्त जो 6000 मिलती है। उसमें भी ग्राम प्रधान एवं सचिव ने ₹1000 काटकर ₹5000 दिए हैं तथा दूसरी किस्त के पैसे अभी तक नहीं दिए, जिससे शौचालय आधे अधूरे पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पैसों का बंदरबांट हो गया है। मामला यहीं नहीं रुकता यहां की गौशाला में भी स्थिति अत्यंत दयनीय है। भीगा हुआ, सड़ा, फफूंदी लगा भूसा गोवंश को खिलाया जा रहा है। गौशाला में पानी की, सफाई की उचित व्यवस्था भी नहीं दिखाई दी। यह सारी चीजें हमारे कैमरे में कैद हो गए ग्रामीणों के अनुसार बताया गया गांव में लगाई गई विद्युत विभाग की डीपी जब से लगी है तभी से खराब है।