दबंग प्रधान द्वारा पेयजल के पानी से उगाई जा रही है धान की फसल, बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामवासी

Bulletin 2020-08-12

Views 15

मामला झांसी जिला के विकासखंड गुरसराय के अंतर्गत ग्राम गढ़ी करगाय का है जहां ग्राम दबंग प्रधान द्वारा पेयजल योजना के अंतर्गत बनाई गई पानी की टंकी की सप्लाई ग्राम वासियों के लिए बंद कर दी गई एवं अपने खेतों में पाइप लाइन डालकर उस पानी का उपयोग कर धान की फसल उगाई जा रही है। जिससे गांव वाले एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्राम पंचायत में शौचालय भी आधे अधूरे बने हुए पड़े हैं। ग्राम वासियों ने बताया कि पहली किस्त जो 6000 मिलती है। उसमें भी ग्राम प्रधान एवं सचिव ने ₹1000 काटकर ₹5000 दिए हैं तथा दूसरी किस्त के पैसे अभी तक नहीं दिए, जिससे शौचालय आधे अधूरे पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पैसों का बंदरबांट हो गया है। मामला यहीं नहीं रुकता यहां की गौशाला में भी स्थिति अत्यंत दयनीय है। भीगा हुआ, सड़ा, फफूंदी लगा भूसा गोवंश को खिलाया जा रहा है। गौशाला में पानी की, सफाई की उचित व्यवस्था भी नहीं दिखाई दी। यह सारी चीजें हमारे कैमरे में कैद हो गए ग्रामीणों के अनुसार बताया गया गांव में लगाई गई विद्युत विभाग की डीपी जब से लगी है तभी से खराब है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS