उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जिले के टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाएं जाएं ताकि किसानों को नुकसान ना हो। इसके नियंत्रण के लिए संसाधनों की कमी नहीं रहेगी। कृषि अधिकारी अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए किसानों के सम्पर्क में रहे।
भाटी बुधवार को बीकानेर जिले में अपने निवास पर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर टिड्डी प्रभावित क्षेत्र और उनमें टिड्डी नियंत्रण के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार टिड्डी का आक्रमण बदले रूप में सामने आया है। टिड्डियां सीमावर्ती क्षेत्र से जिले में पहुंची हैं। हमें इन्हें नियंत्रित करने के लिए नए तौर.तरीकों से काम करना होगा। सभी व्यवस्थाएं चौक चौबंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष टिड्डी के आक्रमण के दौरान कृषि विभाग और किसानों ने इसके नियंत्रण के लिए अच्छा काम किया था। इस बार भी कृषि विभाग और किसानों को पूरी जागरुकता के साथ कार्य करना होगा।
नियंत्रण के लिए तैयार हो कार्य योजना
भाटी ने जून.जुलाई में टिड्डी आक्रमण की संभावना को देखते हुए स्थानीय कृषि विभाग को सावचेत करते हुए कहा कि इसके नियंत्रण की कार्य योजना तैयार करें। किसानों को टिड्डी नियंत्रण के लिए जागरुक किया जाए तथा इसके नियंत्रण हेतु उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाए। कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी और कृषि अधिकारी अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखें। 15 दिन का अभियान चलाकर किसानों तक टिड्डी नियंत्रण का संदेश पहुंचाए। इसके लिए उन्होंने प्रचार साहित्य के वितरण पर जोर दिया। भाटी ने बज्जू व कोलायत क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा के भुगतान की जानकारी ली और निर्देश दिए कि वंचित किसानों को बीमा का भुगतान शीघ्र करवाया जाए।