सुल्तानपुर. देर रात एसपी शिव हरी मीणा नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को लॉक डाउन पालन कराने के लिए जागरूक किया। कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दिया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों की काउंसलिंग की। एसपी ने चेतावनी दी है कि बेवजह घरों से निकलने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ना तोड़े जिससे उनका जीवन सुरक्षित रह सके।