The central government has issued guidelines for lockdown five i.e. from June 1 to June 30. It is being called Unlock 1 instead of Lockdown 5. Under this, new guidelines have been issued to open all activities in a phased manner. However, all activities will be completely banned from 9 o'clock in the morning to five in the morning ... Under this, there will be no restriction on going from one state to another. But will Delhiites be able to enter the borders of Uttar Pradesh and Haryana? No clear guidelines have been made on this yet
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन पांच यानी एक जून से लेकर 30 जून तक के लिए गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं. इसे लॉकडाउन 5 के बदले अनलॉक 1 कहा जा रहा है.इसके तहत सभी गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. हालांकि रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी... इसके तहत अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर भी कोई पाबंदी नहीं होगी। लेकिन क्या दिल्लीवाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमाओं में दाखिल हो पाएंगे? इसपर अभी कोई साफ गाइडलाइन नहीं बनी है।
#Lockdown5 #Lockdown5NewGuidelines #DelhiUnlock #DelhiLockdown