वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए जहां लोगो को कोरोना से बचाव के लिए बृज युवा शक्ति संगठन के द्वारा हरिपुरा और गोरे दाऊजी आश्रम गुर्जर आश्रम में सन्तो व जरूरतमंदों को मास्क वित्तरण किया। गौरव अविरल शास्त्री ने बताया कोरोना महामारी के चलते जिन लोगो पर मास्क नही थे उन सभी लोगो को महिला पुरुष व बच्चे साधु संत लोगों को मास्क देकर कोरोना से कैसे बचा जाए इसकी पूरी जानकारी दी जिससे इस बीमारी से लोगो को बचाया जा सके। संस्था के गोवर्धन प्रभारी मोहित लवनिया ने लोगो को मास्क देकर दो गज की दूरी और समय समय पर हाथ दोनो की लोगो को सलाह दी संस्था समय समय पर जरूरतमंद लोगो की सहायता करना हमारा कर्तव्य है आज इस कार्य मे गौरव योगी प्रशान्त लवनिया लक्ष्मी नारायण हरिशरण राहुल योगी आदि लोग उपस्थित रहे ।