आगरा थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत विगत 25 मई को बाह बटेश्वर मार्ग पर अज्ञात लोगों द्वारा गौ हत्या करके शव को फेंक दिया था, जिसे लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। अज्ञात लोगों द्वारा क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। गौ हत्या को लेकर हिंदू कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। 1 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बाह पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है l गुरुवार को खुलासे की मांग को लेकर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अज्जू चौहान ने बाह थाने पहुंचे जहां क्षेत्राधिकारी बाह रितेश कुमार से मिलकर जल्द गौ हत्या का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की l हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर ने पुलिस से गौ हत्या का 72 घंटे में गौ हत्या के मामले का खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजने की मांग की है l जल्द खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी, क्षेत्राधिकारी बाह ने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।