झांसी पुलिस ने हाल ही में कोरोना वायरस की जागरूकता फैलाने वाला वीडियो बनाया। इस वीडियो में महिला कांस्टेबलों ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने के साथ ही छोटी-छोटी सावधानियों का जिक्र किया गया है, जिससे लोग कोरोना संक्रमण से बचते हुए इस संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं। इस वीडियो में पुलिस ने कोरोना से बचाव के लिए कई टिप्स बताए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक्टर सोनू सूद ने झांसी पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि सभी भारतीय कोरोना वारियर्स हैं। वे खुद की और अपने परिवार के सदस्यों की कोरोना से सुरक्षा कर रहे हैं। कुछ घर के बाहर जाकर तो कुछ घर के बाहर जाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि झांसी पुलिस के संदेश को सुने। उनके मेसेज का पालन करें, आप अपने आपको और अपने परिवार को कोरोना से बचाकर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई का हिस्सा बनें। लोगों से इस वीडियो में दिखाए 14 टिप्स अपनाने की अपील की।