कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए अब गूगल ने अपने मैप सर्विस में एक खास तरह का फीचर जोड़ा है। कहा जा रहा है कि गूगल मैप्स में आए इस नए फीचर से कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बनी परिस्थितियों के बीच सेफ मूवमेंट में मदद मिलेगी। फीचर को यूजर्स तक पहुंचाने के लिए अपडेट को रोलआउट किया जा रहा है। कई देशों में यह रिलीज हो चुका है। इस अपडेट की खास बात यह है कि यूजर्स को टेस्ट सेंटर लोकेशन और कोविड 19 बॉर्डर चैक्स की जानकारी मिलेगी। बड़ी बात तो ये है कि नए अपडेट की हैल्प से यूजर अब रेलवे स्टेशन पर भीड़ की जानकारी ले सकेगा। यानि वो इस फीचर की मदद से पता कर सकेगा कि स्टेशन पर कितनी भीड़ मौजूद है। वो अपना ट्रेवल प्लान उस हिसाब से बना सकता है। यह कोविड 19 संक्रमण से बचने में कारगर साबित होगा।
#Covid19 #GoogleMap #Coronavirus