Pakistan batsman Babar Azam’s sparkling form has earned him comparisons with Virat Kohli but the elegant right-hander says he has a long way to go before he can be considered the Indian skipper’s equal. Both top-order batsmen score freely and play the cover drive particularly well. Babar averages above 45 in tests and 50-plus in both one-dayers and Twenty20 Internationals, putting him in the top five of all three formats. “He’s one of the best players. I’m still behind him,” Babar told the Cricbuzz website.
पाकिस्तान के नए कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली को लेकर बड़ी कही है. बाबर आजम ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि उनकी तुलना विराट कोहली से नहीं की जा सकती है. बाबर आजम का मानना है कि वो कोहली से इस समय पीछे हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा. फिलहाल कोहली के लेवल के वो खिलाड़ी नहीं हुए हैं. इसलिए, वो सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ही ध्यान दे रहे हैं. साथ ही बेहतर कप्तानी को लेकर भी बाबर आजम को उम्मीद है. बाबर ने क्रिकबज से कहा "मेरे लिए विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. मैं अभी उनसे काफी पीछे हूं. मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना है. मैं उनके जैसा खिलाड़ी बनकर पाकिस्तान को मैच जीताना और रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं.
#ViratKohli #BabarAzam #TeamIndia