अयोध्या जिले में थाना रु दौली के सराय मुगल गांव में ईंट भट्टे पर तैनात मुंशी विनोद कुमार श्रीवास्तव की लेनदेन के विवाद में ईट भट्टे के कर्मी द्वारा शराब के नशे में धारदार औजार से हमला कर देर शाम की हत्या कर दी गई। आरोपी पुलिस हिरासत में। पुलिस विवेचना में जूटी क्षेत्राधिकारी सदर वीरेंद्र विक्रम ने घटना की जानकारी दी।