इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने आज निगम के जोनल कार्यालय पहुंचकर असंगठित कामगारों और शहरीय पथ व्यवसायी उत्थान योजना के पंजीयन कार्य का निरीक्षण किया, सांसद के साथ नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल एवं कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। दरअसल, कोरोना काल में लगे लॉकडाउन को लेकर सड़क पर सामान बेचने वालों और असंगठित मजदूरों की चिंता अब सरकार को सताने लगी है, जिसके चलते भारत सरकार द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत ठेले पर सामान बेचने वालों को 10,000 रूपये राशि उपलब्ध करवाई जा रही है| साथ ही इस राशि का ब्याज भी भारत सरकार और प्रदेश सरकार वहन करेगी। इस योजना के पंजीयन का निरीक्षण करने आज सांसद लालवानी नगर निगम के जोनल कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने पंजीयन कार्य की पूरी प्रक्रिया को समझा और अधिकारियों को जल्दी कार्य करनेऔर हितग्राहियों की समस्या जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोविड 19 के कारण सड़क पर दुकान लगाने वाले, हाथ ठेले पर व्यवसाय चलाने वाले लोगों के सामने रोजगार का संकट है, उनके पास दोबारा काम शुरू करने के लिए पूंजी भी नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इन्हें पुन: रोजगार से जोड़ने और स्थाई तौर पर आजीविका के साधन उपलब्ध करवाने के लिए ये योजना शुरू की है, सांसद ने कहा कि उन्होंने इस योजना के पंजीयन केंद्र पर जाकर इसके जल्द क्रियान्वयन के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं ताकि व्यवसायी जल्द अपना काम शुरू कर पाएं।