नीमच में कोरोना मरीज जंग जीत कर व स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं जिसमे महिला पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं। कोरोना मरीज ठीक हो कर व जंग जीतकर अपने घर जाने का सिलसिला जारी है। कल भी 40 मरीज जंग जीत कर घर जा चुके हैं। आज पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास भोलिया वास से 11,12 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुचे है। डाक्टर बी एल रावत ने बताया कि आज कोरोना मरीज जिसमे 8 जावद, 3 पड़धा मनासा ओर 1 जीरन का हैं जो स्वस्थ हो गए हैं और उनको आज अपने घर भेजा है। नीमच जिले के जावद तहसील व आसपास के गांव के कोरोना मरीज ठीक हो कर जा रहे है वही कुछ मरीज बढ़ते भी जारहे है। कल ही 11 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वैसे प्रशासन भरपूर कोशिश कर रहा है की स्थिति की नियंत्रण में रखा जा सके और जावद की स्तथि धीरे धीरे नियंत्रण में आ जावेगी।