कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के साथ चिंता का वातावरण गहराने लगा है। एक तरफ अस्पतालों में शैयाओ की कमी के कारण वाद विवाद होने लगे हैं, दूसरी तरफ उद्योग धंधे, निर्माण कार्य, बाजार आदि आर्थिक गतिविधियां बंद - सी हो गई है। इससे विकास का पहिया थम गया है और बेरोजगारी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। पेश है राजस्थान पत्रिका के डिप्टी एडिटर भुवनेश जैन की कलम से....प्रवाह...बदलो मनरेगा को
#Mgnrega #MgnregaIndia #Coronavirus
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru