जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन नही करने वालो पर नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। निगम का फोकस अब पार्कों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर है।
नगर निगम सांगानेर जोन टीम ने जवाहर सर्किल में बिना मास्क घूमने वाले चार लोगो पर की, इस दौरान इनसे 200-200 रुपये जुर्माना वसूला। वहीं मोतीडूंगरी जोन टीम ने सेन्ट्रल पार्क में बिना मास्क घूमते पाये जाने पर 12 लोगो पर कार्रवाई करते हुए 2400 रुपये जुर्माना वसूला।
निगम आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम टीमों की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंिसंग का पालन करने का समझाइश अभियान भी चलाया जा रहा है। सतर्कता शाखा की ओर सेन्ट्रल पार्क मे मास्क नही पहनने वाले 20 लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।
बिना मास्क लगाये सामान बेचने वाले 638 लोगों का हुआ चालान
निगम पुलिस निरीक्षक सतर्कता शाखा ने राकेश यादव के नेतृत्व मे कार्रवाई करते हुए अब तक बिना मास्क लगाये सामान बेचने वाले 638 दुकानदारों का चालान किया गया है। इसी प्रकार बिना मास्क पहने सामान खरीदने वाले 210 लोगो, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले 50 लोगों तथा 28 अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया गया है। सभी जोनों मे हुई इस कार्रवाई से अब तक 3 लाख 39 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला गया।