Colonel Bikkumalla Santosh Babu (37), who was killed in a clash with Chinese troops in Ladakh’s Galwan valley on Monday night, would have been spending his time with his old parents in Telangana’s Suryapet town by now, had he not been held up due to the Covid-19 pandemic. For more information watch video,
भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में जान गंवाने वाले आर्मी ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू ने झड़प से एक दिन पहले ही अपनी मां से बात की थी. उनकी मां ने आखिरी फोन कॉल को याद करते हुए बताया कि कर्नल संतोष बाबू बॉर्डर पर चल रही टेंशन को लेकर तनाव में थे.जानिए बेटे की शहादत पर माता-पिता ने क्या कहा?
#IndiaChinaClash #ColonelSantoshBabu #LAC