गोंडा। कोरोना जांच में लगी आशा बहुओं का स्वास्थ्य विभाग अप रेंडम सैंपल इन करा कर परीक्षण करा रहा है। ताकि आशा बहुओं को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। जिले के 16 विकास खंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात आशा बहुओं का परीक्षण कराया रहा है। जिन्होंने कोरोनावायरस की महामारी से निपटने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। स्वास्थ्य विभाग में आशा बहुओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। सोमवार को झंझरी पंडरी कृपाल तथा रुपईडीह स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी आशा बहू तथा आशा संगिनी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सुबह से ही स्वास्थ्य परीक्षण कराने आई सैकड़ों की संख्या में आशा बहुओं को अपनी बारी इंतजार करने के लिए पूरे दिन जिला अस्पताल में बैठना पड़ा। स्वास्थ्य परीक्षण कराने आई आशा संगिनी सलीहा खान ने बताया कि हम रुपईडीह विकास खंड से आशा संगिनी है, हम अपने सेंटर से 16 आशा बहुओं को लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए हैं। वही आशा बहू गिरजा रश्मि श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोग कोरोना ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान कोई आशा बहू संक्रमित ना हो गई हो, इसलिए हम लोगों की विभाग द्वारा रेंडम सेंपलिंग कराई जा रही है। इस संबंध में सीएमओ डॉ मधु गैरोला ने बताया कि कोरोना जांच में लगी आशा बहुओं की रेंडम सेंपलिंग कराई जा रही है। आज तीन विकास खंडों कि करीब 200 आशा बहुओं आशा संगिनी को सैंपल इन के लिए बुलाया गया था। जिनकी जांच की जा रही है।