कानपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय रामादेवी पर हड़ताल के दौरान आशा बहुओं ने की अपनी मांगों को लेकर दिया शांतिपूर्वक धरना। आशा बहुओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध करते हुए।सीएमओ कार्यालय पहुंची जहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नहीं मिले। सहायक अधिकारियों ने उनकी एक ना सुनी।बल्कि आशा बहुओं का मानना है। उन्हें वहां से चले जाने की धमकी देते हुए।अधिकारियों ने कहा कि अगर नहीं जाते हो तो तुम्हें नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा।सरकार द्वारा आशा बहुओं की नियुक्ति पूरे प्रदेश में की गई थी। आशा बहुओं का मानना है कि लगातार हम लोगों से काम तो लिया जाता है।परंतु हमें वेतन भी नहीं समय से मिल पाता।पिछले 6 माह से केवल 2 बार वेतन मिला है। अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं।