सीहोर इछावर तहसील कार्यालय में किसान न्याय की आस में दर-दर भटक रहा, नही मिल रहा है कही से भी न्याय। एक पीडित व्यक्ति की जमीन पर एक रसूखदार द्वारा न सिर्फ उस की जमीन पर कब्जा किया गया, बल्कि उसके साथ गालीगलौच कर जान से मारने की भी धमकी दी। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब पीडित न्याय मांगने के लिए एसडीएम के पास पहुंचा। इछावर तहसील के ग्राम खजूरिया घेंघी में रहने वाले पीडित किसान गुलाब सिंह ने एसडीएम को आवेदन सौपते हुए कहा कि मेरी जमीन पर ढाबलाराय मे रहने वाले जीतू वर्मा कब्जा कर बोनी कर रहा हैं और मेरे बोने के बाद उसने भी उसी जगह में बोनी की, जबकि जिस भूमि पर बोनी और कब्जा किया गया। वह मेरी है मैं पिछले कई वर्षो से तहसील कार्यालय और पटवारी के चक्कर लगा रहा हूँ, मुझे आश्वासन दे दिया जाता है। लेकिन मुझे कही से भी न्याय नही मिल रहा है।