बाराबंकी में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में एक बार फिर बाराबंकी के मेधावियों ने न सिर्फ टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है, बल्कि पूरे प्रदेश में हाईस्कूल में दूसरा, तीसरा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाईस्कूल में श्री साईं इंटर कॉलेज के अभिमन्यु वर्मा ने 95.83 फीसद अंक हासिल कर सूबे में दूसरा, सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह ने 95.33 फीसद अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।