मंदसोर जिले के गरोठ तहसील के बर्डियाअमरा नामक गांव जो कि एक छोटा सा गांव है, इस गांव में से हरिओम नाम का छात्र मध्यप्रदेश में छटवीं रैंक में आया। पूरे मध्यप्रदेश में हरिओम ने 300 अंक में से 300 अंक प्राप्त कर मंदसोर जिले के गरोट तहसील के गांव बर्डियाअमरा का नाम रोशन करते हुए गांव के नजदीक स्कूल स्मार्ट इंटरनेशनल का नाम रोशन किया। हरिओम ने छोटे से गांव में रहकर अपनी पढ़ाई की। पिताजी किसान होने के साथ-साथ एक साधारण परिवार से है छात्रों हरिओम जिसने दसवीं क्लास में पूरे मध्यप्रदेश में छटवीं रैंक बनाकर जिले का नाम रोशन किया। छात्र हरि ओम पारीदार का कहना हे कि मैं बड़ा होकर इंजीनियर बनूंगा, इस पढ़ाई में मेरे माता पिता एवं मेरे स्कूल के सभी अध्यापकों का मुझे मार्गदर्शन मिला है। मैं छह सात घंटे घर पर ही रहकर अपनी पढ़ाई करता था एवं कभी-कभी पिताजी का हाथ बटाते हुए खेती का भी कार्य करता था। मुझे मेरे माता-पिता के साथ साथ स्कूल के टीचरों का भी आशीर्वाद मिला है।